Menu
blogid : 8514 postid : 4

बॉलीवुड- भारत की शान?

Indian Youth
Indian Youth
  • 8 Posts
  • 34 Comments

बॉलीवुड भारत का फ़िल्मी संसार! जहाँ हर वर्ष सैकड़ों फिल्मों का निर्माण होता है. लोग इन फिल्मों को देखने जाते हैं. इनमे काम करने वाले कलाकारों को दिलो जान से चाहते हैं. इन्ही फिल्मों में से कुछ को हर वर्ष कई समारोहों में पुरुस्कृत भी किया जाता है.
पर एक बात है जिस पर से हमारे फिल्म निर्माता पर्दा नहीं हटाते हैं. वो ये की हमारी बहुत सी फिल्में या तो हॉलीवुड या फिर दक्षिण भारत के सिनेमा की नक़ल होती हैं.अगर हालिया दौर की फिल्मों की बात करें तो चाहे वो आमिर खान की गजनी हो या फिर अमिताभ बच्छन की ब्लैक या मल्लिका शेहरावत की मर्डर सभी किसी न किसी फिल्म की नक़ल हैं.
फिल्म निर्माता किसी और की पहले से ही प्रशंसनीय कला की नक़ल करके उस पर स्वयं मुनाफा कमाकर उधार की प्रशंसा बटोरते हैं.
हाँ कुछ फिल्मकार है जो की अपनी नक़ल को रीमेक बताकर असली फिल्मकार को उसका श्रेया देते हैं पर बहुत से ऐसा नहीं करते हैं.
मैं इस पोस्ट के साथ ऐसी फिल्मों की लिस्ट वाली एक लिंक संलग्न कर रहा हूँ जो मेरी बात का समर्थन करती है.
इनमे से बहुत सी फ़िल्में मैंने खुद भी देखी हैं इसलिए मैं ये यकीन दिला सकता हु की ये लिस्ट सही है.अगर आपको फिर भी शंका हो रही है तो फिर आप चाहें तो खुद भी इन फिल्मों को और उनके असली वर्ज़न को देखकर चेक कर सकते हैं.
http://imdb.com/list/mGZO-vgpxoI/
http://imdb.com/list/VJOuaN8R4cg/
http://imdb.com/list/uP4t-CDm-vw/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply